इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को रविवार को भी आना होगा दफ्तर, आदेश जारी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के अधिकारी-कर्मचारियों को इस सप्ताह शनिवार और रविवार को भी दफ्तर जाना होगा।
सीजी मेडिकल सर्विस कॉर्पाेरेशन द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी कर विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को काम पर आने को कहा गया है।
कॉर्पाेरेशन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा फ्री ड्रग पॉलिसी लागू करने, अन्य जरूरी दवाईयों व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के संबंध में कार्यवाही करने हेतु छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड मुख्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को कार्यालय में उपस्थित रहें।