CG में भी पठान पर बवाल: ‘बेशर्म रंग’ गाने पर शिवसेना ने जताई आपत्ति… सिनेमा हॉल संचालकों को दी ये धमकी!
रायपुर @ खबर बस्तर। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। इस मूवी के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हो रहे विरोध की आंच छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है।
शिवसेना ने इस फिल्म के चर्चित गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर कड़ी आपत्ति जताई है। शिवसेना ने चेतावनी भरे लहजे में एक लेटर जारी किया है, जिसमें इस गाने को हटाकर फिल्म रिलीज करने की बात कही गई है।
बता दें कि शिवसेना छत्तीसगढ़ संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक पत्र जारी किया है।
इस पत्र में कहा गया है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की अश्लील ड्रेस में दिखाया गया है। इस गाने के बोल में भी भगवा रंग की बेइज्जती का कुत्सित प्रयास किया गया है।
शिवसेना ने इस गीत पर आपत्ति दर्ज करते हुए फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स संचालकों को पत्र लिखा है।
शिवसेना का कहना है कि ‘बेशर्म रंग’ गाने को फिल्म से हटाकर रिलीज करें। अन्यथा प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।
शिवसेना नेता सुनील कुकरेजा ने कहा, इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है।
क्योंकि इस विश्व में हिन्दू ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं, किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है।
Watch Video