इंसानियत शर्मसार: शव को खाट पर ले जाने मजबूर हुए परिजन, शव वाहन के लिए पैसे नहीं थे
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजन शव को उल्टी खाट पर रखकर ले जाते दिखे। पैसों की तंगी के कारण परिजन ऐसा करने को मजबूर हुए।
इंसानियत को झकझोर देने वाली यह तस्वीर कुआकोंडा इलाके के रेंगानार गांव की है। एक ग्रामीण बुजुर्ग महिला जोगी पोड़ियाम की रेंगानार में मौत हो गई तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को टिकनपाल खाट पर रखकर ले जाने लगे।
दरअसल, परिजनों के पास शव को ले जाने गाड़ी किराए का पैसा नही था। और उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि शव को ले जाने शव वाहन भी उन्हें मिल सकता है। ऐसे में लाचारी में परिजन उल्टी खाट पर शव को रखकर टिकनपाल ले जाने लगे।
हालांकि, इस बात की जानकारी कुआकोंडा पुलिस को मिली तो टीआई चंदन कुमार जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन के जरिए शव को गांव तक भिजवाने की व्यवस्था की। उन्होंने कुछ जवानों को घर तक शव के साथ भी भेजा।
बता दें कि रेंगानार से करीब 25 किमी दूर टिकनपाल पंचायत है। रेंगानार से शव को खाट पर लेकर परिजन करीब 8—10 किलोमीटर पैदल की चल पड़े थे। बाद में कुआकोण्डा पुलिस की मदद से शव घर तक पहुुंच गया और परिजनों को 15 किमी पैदल चलने का दर्द भी कम हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने रिश्तेदार के यहां कुछ दिन पहले ही टिकनपाल से रेंगानार आई थी। बीमार होने के चलते उसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजन के पास पैसा नही था इसलिए वे उल्टी खाट कर शव को टिकनपाल ले जा रहे थे।