सरकारी शराब दुकान से 10 लाख रूपए पार… CCTV कैमरे का हार्डडिस्क भी साथ ले गए चोर
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में अज्ञात चोरों ने सरकारी शराब दुकान पर धावा बोलकर 10 लाख रूपए पार कर दिए। घटना बीती रात की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बीती रात कुछ बदमाशों ने सरकारी शराब दुकान से 1 लाख रुपये चोरी कर ली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गीदम रोड स्थित मदिरा दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 10 लाख रूपयों पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में कुछ शरारती तत्व शराब दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लॉकर में रखे 10 लाख 66 हजार रुपयों को लेकर चलते बने।
सुबह जब मामले की जानकारी शराब दुकान संचालकों की मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखे लगभग 10 लाख रुपयों को लेकर फरार हो गए।
CCTV कैमरे का हार्डडिस्क साथ ले गए चोर
शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी चोरों को पहले से ही थी। इसलिए चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे को हार्डडिस्क भी ले गये।
पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और साइबर के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर आसपास के इलाकों की छानबीन कर रहें है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।