मंत्री कवासी लखमा बोले – CM भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के लिए भगवान, उनके पूर्वज आदिवासी रहे होंगे
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री और कद्दावर आदिवासी नेता कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लिए भगवान बताया है।
प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया कि सीएम भूपेश बघेल के कोई पूर्वज आदिवासी रहे होंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार गरीब लोगों की सरकार है।
सीएम भूपेश बघेल हर समाज को लेकर काम कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ के भगवान हैं। गोबर, गौमूत्र खरीदने वाली सरकार भगवान से कम नहीं होगी।
लखमा का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली सरकार है। भूपेश बघेल हिंदुस्तान में नंबर वन मुख्यमंत्री बन चुके हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार देश की पहली सरकार हैं जो गोबर और गौमूत्र की खरीदी कर रही है।
मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम लोग भगवान को मानने वाले लोग हैं। राम वन गमन पथ, कौशल्या मंदिर बनाने से मोहन भागवत को पेट में बहुत दर्द हो रहा है। उनका भी जल्दी छुट्टी होगा। ऐसा मेरे को उम्मीद है।‘
लखमा ने कहा, छत्तीसगढ़ की यह धरती, कौशल्या माता की धरती है। मां दंतेश्वरी की धरती है। मां बमलेश्वरी की धरती है। यह छत्तीसगढ़िया लोगों की धरती है। गरीबों की धरती है। यहां आकर कोई भी आदमी उल्टा सीधा बात करेगा। वह ज्यादा दिन काम नहीं आएगा।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपाई ढोंग रचने वाले लोग हैं, जबकि हम भगवान को मानने वाले लोग हैं। हम वोट के लिए भगवान गणेश नहीं बिठाते। समाज के विकास के लिए गणेश बिठाते हैं। बीजेपी की तरह हम भगवान राम को वोट का एजेंडा नहीं बनाते हैं।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |