15 अगस्त को इस कार्यालय में नहीं फहरा तिरंगा, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जब 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। घर घर तिरंगा शान से लहरा रहा था।
तब दंतेवाड़ा में एक कार्यालय ऐसा भी था जहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी वीरानी रही। यहां ना तो तिरंगा लहराया गया और ना ही दफ्तर की साज सज्जा की गई।
15 अगस्त के मौके पर भी ध्वजारोहण नहीं किए जाने से नगरवासियों के साथ ही एलआईसी कर्मचारियों में भी नाराजगी की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि एलआईसी के शाखा प्रबंधक की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय पर्व के दिन भी कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया जा सका।
उनका कहना था कि उच्च कार्यालय से आबंटन नहीं मिलने से दफ्तर में कोई आयोजन नहीं किया गया। जबकि शाखा प्रबंधक के इस निर्णय से कार्यालयीन कर्मचारी भी नाखुश दिखे।
स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक मौके पर जिला मुख्यालय के एक प्रमुख कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराने की पूरे नगर में चर्चा आम है।
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शासकीय कार्यालयों के साथ ही इस बार घर-घर में तिरंगा पूरे शान से लहराया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव में देशवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं एलआईसी जैसी बड़ी संस्था में राष्ट्रीय पर्व की ऐसी अनदेखी से हर कोई हैरान है।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
इधर, इस पूरे मसले पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर कलेक्टर से इस मामले की जांच करने कहा है। बताया जा रहा है कि अपर कलेक्टर ने एलआईसी शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है।