राजस्व मंत्री की सरकारी गाड़ी ने दो लोगों को मारी ठोकर… एक युवक की मौके पर हुई मौत, दूसरा घायल… आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में किया जमकर प्रदर्शन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल है।
जिस गाड़ी से यह दुर्घटना हुई है, वह प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बताई जा रही है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और शव को रखकर जमकर प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के शासकीय वाहन ने पाटन क्षेत्र के लोहरसी गांव के दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में लोहरसी गाँव के रहने वाले प्रकाश चंद्राकर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक मुनेश चंद्राकर जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वाहन में मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर फार्च्यूनर गाड़ी चला रहा था। इस दौरान उसने सड़क पर चल रहे दो लोगों को ठोकर मार दी।
इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर पाटन थाना पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।
बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। इधर, पुलिस ने फार्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
-
यह ब्रेकिंग न्यूज़ है… खबर को जल्द ही अपडेट किया जाएगा।