सल्फी पेड़ से गिरने से ग्रामीण हुआ घायल, गंभीर हालत में जगदलपुर रेफर
के. शंकर @ सुकमा। सल्फी पेड़ से गिरने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जगदलपुर रेफर किया गया है।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम कातुलमीरी पेदापारा निवासी हूंगा (40) पिता मुका सल्फी उतारने पेड़ में चढ़ा हुआ था। तभी अचानक पैर फिसल जाने के करण वह पेड़ से गिर पड़ा। इस हादसे में हूंगा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया गया है कि ग्रामीण का बांया कंधा और कोहनी फैक्चर हो गया और छाती में अंदरूनी चोटें भी आई हैं। मरीज को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस में EMT-रमेश कुमार पायलेट व गौरी लाल के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
ग्रामीण की गंभीर स्थिति देखते हुए 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा तत्काल उसे तोंगपाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज उपरांत मरीज की गंभीर स्थिति के मद्देनजर उसे उचित इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर कर दिया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…