कामकाज कैसा है, देखा जिला पंचायत CEO ने… अंदरूनी गांवों में निरीक्षण, पंचायत सचिवों को दी हिदायत
भोपालपटनम/बीजापुर @ खबर बस्तर। जिला पंचायत के सीईओ रवि कुमार साहू ने गुरूवार को भोपालपटनम ब्लाॅक के अंदरूनी गांवों मे दौरे के दौरान कामकाज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवों को काम में तेजी लाने का आदेश दिया।
सीईओ रवि कुमार साहू ने तेलंगाना सीमा पर तारलागुड़ा में कोविड के जांच केन्द्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को सचेत रहने कहा। उन्होंने अन्नारम, कोत्तूर, चंदूर एवं अटुकपल्ली में पंचायत के कामों का निरीक्षण किया।
गोठानों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्व सहायता समूहों के सदस्यों से मुलाकात की और समस्या के बारे में पूछा। वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया भी उन्होेंने देखी। अटुकपल्ली में कई सालों बाद पंचायत भवन बना है। इसकी गुणवत्ता का निरीक्षण उन्होंने किया।
Read More:
महिला SDM की कलेक्टर से शिकायत… फल, सब्जी, मटन, मुर्गा फ्री में मंगवाती हैं मैडम, कर्मचारियों को थप्पड़ मारने की मिलती है धमकी!https://t.co/ACNqD5WU6d
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 21, 2021
सीईओ ने भद्रकाली में दर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देष भी दिए गए। उनके निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के एपीओ मनीष सोनवानी एवं तकनीकी सहायक सिद्धार्थ अंबाला भी मौजूद थे।