#जिला पंचायत #अध्यक्ष तुलिका #कर्मा ने किया #नक्सल प्रभावित #इलाके का #दौरा, ग्रामीण #बोले— हमें #बिजली, पानी और #सड़क दिला #दो!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत तुलिका कर्मा शपथ ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में आ गई हैं। गुरूवार को उन्होंने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोलसनार, कमेली व भांसी का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
मोलसनार के बड़े पारा में इमली पेड़ के नीचे जिपं अध्यक्ष तुलिका ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि वे बरसों से सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं। गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। वहीं वृद्धा पेंशन का बुरा हाल है।
Read More:
किरन्दुल में ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत, लोडिंग रेलवे यार्ड में हुआ हादसा https://t.co/WxGI1uE8T1
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 27, 2020
कमेली के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि बहुत से ग्रामीण ऐसे हैं जिनका अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ पाया है। मनरेगा के तहत हुए कार्यों का पैसा अभी तक हितग्राहियों तक नहीं पहुँच पाया है। गांव की सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा हितग्राहियों से 50 से 60 हजार रुपये वसूल कर लिए गए पर उस राशि को विभागीय कोष में जमा नहीं कराया गया है। जिसके चलते उन्हे शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
सड़क मुरुमीकरण की स्वीकृति
ग्रामीणों की मांग पर जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने मौके पर ही लमडी पारा पहुँच मार्ग तक के लिए मुरुमीकरण कार्य की स्वीकृति दी। इस दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव की हर समस्या का त्वरित निराकरण करें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इधर, ग्राम भांसी में भी ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष के सामने खुलकर अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले बैल जोड़ी का वितरण मुफ्त में किया गया था मगर उसकी राशि हितग्राहियों के खाते से काट लिए गए। जिस पर तुलिका कर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर वह जिला स्तर के अधिकारियों से चर्चा करेंगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Read More:
रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पार्षद का चुनाव लड़ चुकी महिला दलाल समेत 7 आरोपी गिरफ्तार https://t.co/ABtr2nWNiT
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 26, 2020
जिला पंचायत अध्यक्ष के दौरे के दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष दीपक कर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी, अजय मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….