दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत… गीदम-जगदलपुर हाईवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत, युवक युवती ने मौके पर तोड़ा दम
दंतेवाड़ा/बीजापुर @ खबर बस्तर। गीदम-जगदलपुर हाईवे पर मंगलवार की शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे में मरने वालों में बीजापुर निवासी एक युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक अन्य युवक घायल बताया जा रहा है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गीदम-जगदलपुर मार्ग पर तिरथुम ढाबा के पास गीदम से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक और विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई।
Read More:
लौकी की सब्जी खिलाई और रातभर जंगल में घुमाते रहे नक्सली… चंगुल से छूटे लक्ष्मण की आपबीती, जानिए कैसे पहुंचे घर ! https://t.co/hhaeOTzwZF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 13, 2021
कोडेनार थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की शाम स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो क्रमांक (सीजी 18 सी 2207) में बीजापुर निवासी 3 लोग सवार थे, जो कि जगदलपुर की ओर से बीजापुर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक (सीजी 18 के 9182) से इनकी गाड़ी भिड़ गई।
हादसे में मरने वाले दोनों लोग बीजापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मृतक के नाम चेतना कोर्राम और अविनाश जायसवाल हैं। घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया है।