पंचशील आश्रम में मिले 22 कोरोना संक्रमित, सीआरपीएफ के 11 जवान भी पाॅजीटिव निकले
पंकज दाउद @ बीजापुर। कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अकेले शुक्रवार की रिपोर्ट पर गौर करेंगें तो पाएंगे कि जिले में 56 मरीज पाॅजीटिव पाए गए। अकेले पंचशील आश्रम कुटरू में प्रभावितों की संख्या 22 पाई गई।
दैनिक रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पंचशील आश्रम में 22 लोग पाॅजीटिव पाए गए। इनमें प्रमिला ओयाम, पूर्णिमा कुरसम, अंजलि ताटी, ज्योति हेमला, कल्पना गोटा, समता गोटा, अम्मा कुड़ियम, दीपिका, अनिता वाचम, रामेश्वर पुजारी, नीला वाचम, मोनिका वाचम, शांति मज्जी, अनिता मांझी, पाली मज्जी, निर्मला कुड़ियम, नेहा गावड़े, अंकिता अंगनपल्ली, नंदिनी हेमला, बबीता वाचम, दिपीका कोरसा, फुलेश्वरी वाचम एवं संध्या जैन शामिल हैं। वहीं सीआरपीएफ के 11 जवान भी पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर जवान उसूर ब्लाॅक के हैं।
Read More:
तेलंगाना से सटे जारपल्ली में कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में 21 पाॅजीटिव मिले… मेडिकल टीम भेजी गई, परीक्षण में तेजी https://t.co/M8tapQDJT6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2021