सर्चिंग के दौरान पकड़ाए 4 नक्सली… जिंदा IED, वायरलेस सेट, पटाखा और गुटखा बरामद
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 4 संदिग्ध नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सलियों के पास से 2 नग जिंदा IED, वायरलेस सेट, तीर समेत विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले मुखबिर की सूचना के आधार पर सर्चिंग में निकली पुलिस पार्टी ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 231 वीं बटालियन कैम्प कोण्ड़ासांवली व कैम्प कमारगुड़ा से सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान जवानों की टीम जब दुर्मा (पुलिस थाना जगरगुण्ड़ा) के पास पहुँची थी तब कुछ संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षाबलों को देखकर भागने लगे, जिन्हें सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेंट 231 वीं वाहिनी के नेतृत्व में टुकड़ी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम (1) माड़वी देवा पिता शुक्का देवा गांव दुर्मा (करकापारा) (डीएकेएमएस सदस्य), (2) मुचाकी नंदा पिता का नाम मुचाकी हिड़मा गांव तोलवर्ती उम्र 35 वर्ष (मिलिशिया सदस्य), (3) शुक्का मुचाकी पिता का नाम नाम डोरा मुचाकी गांव तोलवर्ती, पटेलपारा (मिलिशिया सदस्य) और (4) सोढ़ी लखमा पिता का नाम सोढ़ी पाण्डु उम्र 40 वर्ष गांव गुमड़ी सरपंचपारा (मिलिशिया सदस्य) होना बताया।
ये सामान बरामद
पकड़े गए नक्सलियों के पास से वायरलैस सेट 01 नग, जिंदा आईईडी 2 नग, जिलेटिन छड़ 5 नग, काली नक्सली वर्दी 01 नग, मुर्गा चाकू 04 नग, तीर (लोहा) 4 नग, तीर (बम्बु) 02 नग, पिट्ठू पोच 01 नग, बैटरी 06 नग, बैटरी चार्जर 01 नग, पटाखा 5 नग, कैंची 01 नग, बिस्कुट पैकेट 04 नग, साबुन 02 नग, स्टील थाली 02 नग, गुटखा 02 नग, वायर 05 मीटर और दवाईयां आदि बरामद की गई है।