मां दंतेश्वरी के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, घायल अस्पताल में भर्ती
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। गीदम जगदलपुर हाईवे पर गुरूवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए। बास्तानार घाट में इनोवा और बोलोरो की जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में घायल चारों लोगों को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इनोवा सवार सभी लोग बालोद से मां दंतेश्वरी के दर्शन करने दंतेवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान बास्तानार घाट में इनकी गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में जख्मी 4 लोगों में एक महिला भी शामिल है। सभी घायल बालोद जिले के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलने पर कोडेनार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को गीदम पहुंचाया लाया गया।
Read More:
नक्सलियों ने अपहृत सभी ग्रामीणों को किया रिहा, ये चेतावनी देकर छोड़ा! https://t.co/srf0NGe5iq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2021
बता दें कि सड़क हादसे में बालोद निवासी जयंत देवांगन, रेणु देवांगन, भागवत साहू और टहर सिंह देवांगन घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।