BSF जवान ने अपने ही साथियों पर दागी गोलियां, फायरिंग में आरोपी समेत 5 जवानों की मौत
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस घटना में आरोपी जवान समेत कुल 5 जवानों के निधन होने की खबर आ रही है।
यह पूरी घटना पंजाब के अमृतसर की है, जहां रविवार को बीएसएफ मेस में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के एक जवान ने कैंप के अंदर अपने साथी जवानों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई और 1 जवान घायल है।
सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में घायल एक अन्य जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना में फायरिंग करने वाले जवान की भी मौत हो गई है। हालांकि अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किमी दूर खासा इलाके में बीएसएफ के मेस में हुई। अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल है।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी
बीएसएफ मेस में फायरिंग की घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। वहीं घटना को लेकर बीएसएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।
फायरिंग में इनकी हुई मौत
बताया गया है कि फायरिंग करने वाले कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा ने अपने साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में आरोपी जवान के अलावा हेड कांस्टेबल विनोद निवासी बिहार, हेड कांस्टेबल डीएस तोरसाकार निवासी महाराष्ट्र, हेड कांस्टेबल रतन सिंह, निवासी जम्मू-कश्मीर और हेड कांस्टेबल बलजिंदर सिंह, पानीपत हरियाणा की भी मौत हुई है।
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |