भाजपा में फिर लगी सेंध, सरपंच और उप सरपंच समेत 6 कांग्रेस में शामिल
पंकज दाऊद @ बीजापुर। गंगालूर इलाके के 6 भाजपाइयों ने बुधवार को कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। इनमें एक सरपंच और एक उप सरपंच शामिल हैं।
बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मंडावी, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रवतिया उद्दे, जगबंधु मांझी, ज्योति कुमार, आर वेणुगोपाल राय आदि की मौजूदगी में छह भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रवेश किया।
Read More:
केसरिया सिपाही अब कांग्रेसी सेना में ! BJYM मण्डल अध्यक्ष ने बदला पाला https://t.co/5Onta6cJkM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 13, 2021
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में चेरपाल की सरपंच पिंकी पुनेम, उप सरपंच गोपाल पुजारी, चेरपाल के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम जेट्टी, रेड्डी के पूर्व उप सरपंच संतोष मांचल एवं कन्हैया परमा शामिल हैं।
⇓ ये VIDEO देखा क्या…
विधायक विक्रम मंडावी ने जिला कांग्रेस कमेटी की और से आयोजित पत्रवर्ता में कहा कि भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रवेश किया है।