डीजल से भरा टैंकर पलटा, एक की मौत, 3 घायल… इधर, डीजल लूटने पहुंच गए लोग !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीजल से भरे टैंकर और बाइक की जोरदार भिडंत हो गई। इस घटना में टैंकर के ड्राइवर और बाइक सवार समेत कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गीदम-दंतेवाड़ा मार्ग पर कारली के पास गुरूवार की सुबह डीजल टैंकर बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा डीजल बहने लगा। यह देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सड़क दुघटना में टैंकर क्षतिग्रस्त होने से भारी मात्रा में डीजल बहकर जमीन पर जमा होने लगा। डीजल को बहता देख लोग जरिकेन और बाल्टी आदि लेकर लूटने पहुंच गए, लेकिन इसी बीच पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को दूर कर वाहन को उठाने की कवायद शुरू की गई।
पुलिस की टीम व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से काफी देर की मशक्कत के बाद डीजल टैंकर को खड़ा किया गया। यह नजारा देखने सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस हादसे में टैंकर के ड्राइवर, खलासी समेत बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में एक की मौत होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि डीजल टैंकर गीदम की ओर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रहा था। इसी बीच लाइवलीहुड कॉलेज के पास डीजल टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक में सवार दोनों युवक पुल के नीचे जा गिरे। वहीं कुछ दूरी पर जाकर टैंकर पलट गया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।