3 शिक्षक बर्खास्त : लापरवाह सहायक शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई, प्रशासन के जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। यहां पदस्थ 3 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि पत्थलगांव में शिक्षा विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि लंबे समय से शाला में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है।
प्रशासन द्वारा बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों में संजय कुमार मिंज, अभिलाषा तिवारी और बसंत कुमार पाटिल के नाम शामिल हैं।
इन तीनों सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उन्हे बर्खास्त किया गया है।