CG बेरोजगारी भत्ता अपडेट : CM भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, जानिए किस तारीख से युवाओं को मिलेगा भत्ते का लाभ
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस योजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन लिंक जारी किया जा चुका है। वहीं बेरोजगारी भत्ता संबंधी नियम, शर्त, पात्र, अपात्र को लेकर भी विस्तृत रूप से गाइडलाइन जारी हो चुकी है।
बता दें कि सरकार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल का लिंक 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।
इन सब के बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है कि अप्रैल माह में अगर आप किसी भी दिन आवेदन करते हैं तो घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल से ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को प्रदान किया जाएगा।
हमारा हाथ, युवाओं के साथ
छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।
पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2023
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारा हाथ, युवाओं के साथ। उन्होंने आगे लिखा है “छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।‘
‘पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिए गए आवेदन पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही तय होगा। आशा है ये भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।‘
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बजट के दौरान इस बात का ऐलान किया था कि 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को सरकार द्वारा प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
Read More :-
बॉलीवुड फिर सदमे में, अब इस हस्ती ने दुनिया को कहा अलविदा… शोक में डूबी इंडस्ट्री, अंतिम विदाई में रोक नहीं सके आंसूhttps://t.co/2g5AmQpva6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 26, 2023
इस बाबत पिछले दिनों की राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं नगर निगम कमिश्नर और जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने का अधिकार भी दिया गया है।
माना जा रहा है कि जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता देने की दिशा में सरकार की तरफ से कदम बढ़ाया जाएगा।
राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता सीधे युवाओं के बैंक खाते में डालने का फैसला लिया है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?https://t.co/tGJXHmvFPW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 30, 2023