भानुप्रतापपुर उपचुनाव: BJP ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति… नेताम, शर्मा समेत ये नेता करेंगे प्रत्याशी का चयन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर आगामी 05 दिसंबर को उपचुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के तारीख का ऐलान होते ही अब भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है। वहीं भाजपा की तरफ से ब्रम्हानंद नेताम की नाम की खबरें चल रही है।
इसी बीच भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप द्वारा 4 प्रर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
भाजपा द्वारा जारी किेए गए प्रर्यवेक्षकों की सूची में पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विधायक रंजना साहू के नाम शामिल हैं। भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए इन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है।