भाग्यश्री को भा गई बस्तर की खूबसूरती… चित्रकोट का सौंदर्य देख बोलीं- “ यहां तो हो सकती है बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग ”
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की हीरोइन भाग्यश्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुंचीं। बस्तर की खूबसूरती को देख अभिनेत्री तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं।
भाग्यश्री जगदलपुर में आयोजित ‘इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड’ में शामिल हुईं और ब्यूटीशियन प्रतिभागियों को अपने हांथों से अवार्ड दिया। उन्होंने मंगलवार को देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारा।
मीडिया से चर्चा में भाग्यश्री ने कहा कि बस्तर नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है। चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती ऐसी है कि यहां भी बॉलीवुड की शूटिंग हो सकती है। लोग कहते थे कि यहा कोई नहीं आ सकता, लेकिन इतनी सुंदर जगह में आकर बहुत खुशी हुई है।
बॉलीवुड में परिवारवाद के सवाल पर भाग्यश्री ने कहा कि बॉलीवुड में प्रतिभा के दम पर ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। इंडस्ट्री सिर्फ टैलेंट को मौका देती है। यदि आप में टैलेंट है तो आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को निखार सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अदाकारा भाग्यश्री ने रैम्प वॉक करके सबका मन मोह लिया। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस्तर सहित उड़ीसा और महाराष्ट्र से भी प्रतिभागी पहुंचे थे।