लव, सेक्स और गैंगरेप… प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों संग मिलकर किया रेप, 4 आरोपी गिरफ्तार
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप है।
दरअसल, गैंगरेप की इस वारदात का मास्टरमाइंड पीड़िता का प्रेमी बताया जा रहा है, जिसने पहले तो प्यार, मोहब्बत के बहाने युवती से नजदीकी बढ़ाई और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा।
इतना ही नहीं, युवती के साथ अंतरंग पलों की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी उसे परेशान करने लगा। हद तो तब हो गई, जब अपनी प्रेमिका को ब्लैकमेल करते हुए वह अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी करता रहा।
अपने प्रेमी से मिली बेवफाई और शारीरिक शोषण से तंग आकर युवती हिम्मत जुटाकर कांकेर पुलिस की शरण में पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कांकेर निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके प्रेमी और उसके तीन साथियों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म को अंजाम है।
कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि कांकेर कोतवाली अंतर्गत एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ उसके प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाया। फिर उसके बाद वीडियो बनाकर वह और उसके दोस्त महिला के साथ संबंध बनाते रहे।
इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।