भारी बारिश अलर्ट : दक्षिण बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट… अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में होगी जोरदार बरसात
रायपुर @ खबर बस्तर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों में भारी वर्षा के साथ की आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे कुछ राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं ओडिशा में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।
एमआईडी के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना है। साथ ही एक मानसूनी ट्रफ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इसके अलावा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के आस पास के क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है जिसकी वजह से पूर्व और मध्य भारत में आज भारी वर्षा के आसार हैं।
दक्षिण बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। शुक्रवार की दोपहर से कई इलाकों में अच्छी बरसात हो रही है। इसी बीच अगले 24 घंटे में दक्षिण बस्तर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
राहत कार्यालय रायपुर के उपायुक्त उमेश कुमार पटेल के हवाले से कहा गया है कि बस्तर जिले के अलावा दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है।