नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पोटाकेबिन अधीक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कक्षा पहली की मासूम छात्रा के साथ अनाचार करने वाला आरोपी पोटाकेबिन में कार्यरत भृत्य का पति ही निकला। सुकमा पुलिस ने आरोपी माड़वी हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण द्वारा 8 सदस्यों की जांच टीम गठित की गई थी।
इस मामले में सुकमा पुलिस ने कन्या आवासीय पोटाकेबिन एर्राबोर की अधीक्षिका के खिलाफ भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को छुपाने के आरोप में आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका हिना खान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी। प्रेसवार्ता में सुकमा एसपी ने किया खुलासा।
Read More :-
क्या है पूरा मामला
सुकमा जिले के एर्राबोर स्थित पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था।
22 जुलाई की रात को कक्षा पहली की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कथित घटना हुई। शिकायत के बाद सोमवार को मामला दर्ज किया गया।
Read More :-
एसपी चव्हाण के मुताबिक, छात्रा के साथ यह अमानवीय हरकत उस वक्त हुई, जब वह पोटा केबिन के छात्रावास में सो रही थी। पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पोटा केबिन अधीक्षक को इसकी जानकारी दी।
छात्रावास अधीक्षका ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद इस मामले में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
Read More :-
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |