76 शिक्षकों पर कार्रवाई, DEO ने वेतन काटने का जारी किया निर्देश, स्कूल समय पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अपनी ड्यूटी करने में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जांजगीर चांपा जिले से सामने आया है, जहां 76 शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया है।
बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले 76 शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।
समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर उक्त कार्रवाई की गई है। डीईओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है।
Read More :-
वो कौन सा नाम है… जो एक नदी, फूल, फिल्म और हिरोइन का भी नाम है, जवाब देने में 99% लोग हो गए फेलhttps://t.co/6uydZbXoIY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 26, 2023
बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश जारी हुआ है, वो 12 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक समय पर स्कूल नहीं पहुँचे थे। इतना ही नहीं, इन शिक्षकों ने इसकी सूचना प्राचार्य को भी नहीं दी थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ डॉ सोम ने 76 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इनका वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।
आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल में प्राचार्य द्वारा प्रतिदिन गूगल फार्म भर कर शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाती है।
Read More :-
इसी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने तीन बार बिना सूचना दिए स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर अमल करते हुए डीईओ ने उक्त कार्रवाई की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |