मिशन 2023 की तैयारी: CM भूपेश बघेल करेंगे 90 विधानसभा सीटों का दौरा… योजनाओं की जानेंगे जमीनी हकीकत, विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सालभर से ज्यादा समय बचा है लेकिन अभी से सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
विपक्षी दल भाजपा ने जहां अपने सासंदो और विधायकों को अपने क्षेत्र के कमजोर बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुद मोर्चा संभाल लिया है। वे आगामी 4 मई से राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों का मैराथन दौरा करेंगे।
सीएम सचिवालय ने मुख्यमंत्री के दौरे के पहले चरण का रूट मैप तय कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर संभाग की विधानसभा सीटों का पहले चरण में दौरा करेंगे।
पहले चरण में सरगुजा व बस्तर का दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मैराथन दौरे की शुरुआत 4 मई से होगी। पहले दिन वे बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। दूसरे दिन सीएम रामानुजगंज क्षेत्र में जाएंगे। सरगुजा संभाग के बाद सीएम बस्तर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
सीएम सचिवालय ने शुक्रवार को सभी संभाग आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इस दौरे का ब्यौरा भेज दिया। बताया जाता है कि अपने दौरे में सीएम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं 3 गांवों में आकस्मिक रूप से पहुंचेंगे।
क्षेत्र में ही करेंगे रात्रि विश्राम
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बघेल क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद करेंगे और क्षेत्र के प्रमुख लोगों और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक भी होंगे। सीएम बघेल जिस विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, वहीं रात भी गुजारेंगे।
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह मीडिया से चर्चा व स्थानीय लोगों से भेंट कर सीएम भूपेश बघेल अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का दौरा विधानसभा क्षेत्र के जिस ग्राम में भी होना प्रस्तावित होगा, उसकी जानकारी प्रशासन को दौरे के कुछ घंटे पहले ही दी जाएगी।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के साथ ही आम जनता से भी मिलेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायकों के कामकाज पर भी उनकी नजर रहेगी। सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री बघेल के दौरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। जहां भी मुख्यमंत्री का दौरा होगा, वहां चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती रहेगी।