टाइगर रिजर्व में सिर्फ 5 बाघों की पुष्टि, सेंपलों की जांच से हुआ खुलासा
पंकज दाउद @ बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व में अभी पांच बाघों की पुष्टि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण अभिकरण देहरादून ने की है। हालांकि, ये आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक डीके मेहर ने बताया कि 2018 में तीन मल के तीन सेंपल भेजे गए थे और फिर इसके बाद पांच सेंपल भेजे गए। इनमें पांच बाघों की पुष्टि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण अभिकरण ने कर दी है।
Read More:
‘बचपन का प्यार’ गाने पर थिरकते दिखे जेठालाल और बबीता जी, सामने आया फनी VIDEO https://t.co/iidyUqZH6B
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2021
उन्होंने बताया कि इनमें से कम से कम दो बाघिन हैं। एक बाघिन को तो दो शावकों के साथ देखा गया था। कुछ सालों से ये चर्चा चल रही थी कि टाइगर रिजर्व में बाघ नहीं हैं लेकिन एक दो साल से पार्क के कुछ हिस्सों में बाघ देखे जाने के बाद ये बात गलत साबित हुई।
ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के 1258 वर्ग किमी में फैले इंद्रावती नैशनल पार्क की स्थापना 1981 में हुई थी। इसे 1983 में बाघ परियोजना से जोड़ा गया। पहले यहां बाघों की संख्या काफी थी लेकिन हाल ही के सालों में इनकी संख्या में गिरावट आई।