रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही कांग्रेस केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। आगामी 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सीएम भूपेश बघेल से लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सभी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
बतायागया है कि केन्द्र सरकार से छग को मिलने वाली मदद में कटौती, महंगाई समेत आधा दर्जन से अधिक मुद्दों को लेकर प्रदेश का सत्ताधारी दल केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करेगा।
गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पहले 8 जुलाई को प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल को मातृशोक होने के कारण धरना-प्रदर्शन को टाल दिया गया था। पार्टी अब मोदी सरकार पर हमला बोलकर भाजपा को गरीब, किसान, महिला और छत्तीसगढ़िया लोगों का विरोधी बताएगी।
Mohan Markam
मीडिया से चर्चा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि केन्द्र की सरकार ने प्रदेश में कई सुविधाएं बंद कर दी हैं। सरकार की इन नीतियों से एक बड़ा वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में आवाज बुलंद करने के लिए ही धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। 20 जुलाई को होने वाले इस आंदोलन में पार्टी के सभी मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है।
धरना-प्रदर्शन इन मुद्दों पर होगा…
छत्तीसगढ़ के केरोसिन कोटे में कटौती
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी
दैनिक उपयोग की चीजों में बढ़ती महंगाई
धान के समर्थन मूल्य में महज 3.7 फीसद वृद्धि
दाल-भात केंद्रों व छात्रावासों का चावल आवंटन बंद करने का मुद्दा