CG में कोरोना से मौतः कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा, बेटा भी निकला पॉजिटिव
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कारोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थी। बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में उसका इलाज चल रहा था। बीते शनिवार को उसने दम तोड़ा है।
बताया जाता है कि 16 मार्च को महिला को सिम्स के पास स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट कराया और 17 मार्च को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली।
महिला को गंभीर हालत में वेंटीलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था। इसी दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पाजिटिव निकला है।
मृतक महिला व्यापार विहार के श्रीराम टावर्स के पास निवासरत थी। ऐसे में स्वाथ्य विभाग की ट्रेसिंग टीम को इलाके में सक्रिय कर दिया गया है।