नक्सली हमले में CRPF प्रधान आरक्षक शहीद… नए खुले कैम्प में नक्सलियों ने की फायरिंग
के शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे नक्सलियों ने सुरक्षाबल के कैम्प पर फायरिंग की है। इस हमले मे कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक शहीद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के मध्य ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर माओवादियों द्वारा फायरिंग की गई। नक्सलियो ने मंगलवार की शाम यह हमला किया।
नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद सुरक्षा बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई, जिससे माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये।
इस फायरिंग में कोबरा 202 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया।
फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मामले की पुष्टि की है।