सड़क हादसे में CRPF जवान की मौत… दिवाली की छुट्टी पर घर आया था जवान, ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जवान बाइक से रायपुर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान मोहन कंवर धमतरी के छाती गांव का रहने वाला था। वह अपने एक साथी मनीष सेन के साथ बुलेट क्रमांक सीजी 05 एएल 4769 से रायपुर जा रहा था।
इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बिरेझर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (सीजी 21 8600) ने इनकी बुलेट को ठोकर मार दी। जिससे मोहन कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनीष सेन गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान दिल्ली में पदस्थ था और दीपावली की छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। वापसी के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
सोमवार को वह रायपुर एयरपोर्ट जाने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। बिरेझर चौकी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल युवक को 108 एंबुलेंस से अभनपुर भेजा गया है।