OMG : शराब की बोतल से निकला जहरीला सांप, देखकर पीने वाले के उड़ गए होश ! देखिए Video
रायपुर @ खबर बस्तर। शराब के शौकीनों के लिए ये खबर चौंकाने वाली है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब की सील पैक बोतल के अंदर जहरीला सांप निकला है। जिसे देखते ही शराब खरीदने वाले की हालत खराब हो गई।
यह पूरा मामला पामगढ़ के देशी शराब दुकान का है, जहां सोमवार को शराब की बोतल में मरा हुआ सांप निकला।
शराब की बोतल में सांप को देखते ही खरीदार घबरा गया और वो बोतल को लेकर शराब दुकान पहुंचा और शिकायत की।
जानकारी के मुताबिक, सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास अपने एक साथी के साथ पामगढ़ के देशी शराब दुकान में शराब खरीदने पहुंचा था।
Read More :-
वन विभाग के अधिकारियों को मिली पदोन्नति, सरकार ने जारी किया आदेश… वेतनमान भी बढ़ाया गया, देखिए प्रमोशन लिस्ट
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 30, 2022
वहां से उसने देशी शराब की बोतल खरीदी और कुछ दूर जाकर जैसे ही पीने के लिए बोतल खोली उसमें सांप देखकर वह हैरान रह गया।
शराब बोतल के अंदर मिले सांप की पहचान करैत के रूप में हुई है। बोतल में मरा हुआ करैत का बच्चा था।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें देशी शराब की बोतल मृत सांप को साफ देखा जा सकता है। सांप का मृत बच्चा सील पैक बोतल के अंदर से निकला है।
देखिए Video