इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा… मेडिकल टीम को लेकर लौट रही नाव पलटी, लापता फार्मासिस्ट का शव 14 घंटे बाद बरामद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां इंद्रावती में एक बड़ा हादसा हुआ है।
ग्रामीणों का इलाज कर लौट रही मेडिकल टीम की नाव पलट गई। सोमवार की देर शाम यह हादसा हुआ। घटना के 14 घण्टे बाद इंद्रावती नदी से लापता फार्मासिस्ट का शव बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ ब्लाक के कौशलनार इलाके में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया था। वहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल टीम वापस लौट रही थी।
इस टीम में आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट शामिल थे। मेडिकल टीम को इंद्रावती नदी पार कर बारसूर के रास्ते भैरमगढ़ पहुंचना था।
Read More :-
जब कार्यकर्ताओं संग जमीन पर गिरे MLA… रस्साकशी मुकाबले में टूटी रस्सी, कलेक्टर और अन्य अफसर भी गिरे धड़ाम से… वायरल हुआ VIDEO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 4, 2022
सोमवार की शाम करीब 6 बजे नदी पार करते समय अचानक इनकी नाव पलट गई। इस हादसे में अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने तो किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक नदी के तेज बहाव में बह गया।
घटना के बाद लापता फार्मासिस्ट की काफी खोजबीन की गई पर उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह घटना स्थल से कुछ दूरी पर पत्थरों के बीच प्रदीप कौशिक शव मिला। शव को बारसूर लाया जा रहा है।