CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी जवान को रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के समेली में स्थित सीआरपीएफ 111वीं बटालियन में पदस्थ जवान ने शुक्रवार को AK-47 राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। कैम्प में गोली चलने की आवाज सुनकर सभी सकते में आ गए। घायल जवान का नाम डेविड राजु बताया जा रहा है।
⇓ ये VIDEO देखा क्या…
घटना के तुरंत बाद जख्मी जवान को घायल अवस्था में दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है। जवान की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल अज्ञात है।