IED विस्फोट में CRPF के दो जवान घायल, रायपुर रेफर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 10 किमी दूर चिन्नाकोड़ेपाल के समीप पहाड़ी में गुरूवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे आईइडी विस्फोट हो जाने से सीआरपीएफ की 170 वीं बटालियन की ई कंपनी के दो जवान घायल हो गए। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक आरओपी के लिए चिन्नाकोड़ेपाल कैम्प से जवान निकले थे। मेन रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर तभी आईईडी विस्फोट हुआ। इसमें जवान सनीदुल इस्लाम (28) एवं बालकिशन (24) घायल हो गए।
सनीदुल को दाएं पैर में गंभीर चोट आई है वहीं बालकिशन को पीठ में चोट आई है। दोनों का प्राथमिक उपचार यहां जिला हॉस्पिटल में किया गया। इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया।