दोस्त की हत्या कर झाड़ियों में दफना दिया शव, आरोपी खुद पहुंचा थाने रिपोर्ट लिखवाने… हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त ही हत्या कर दी। शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद दोनों ने लकड़ी से पीट-पीट कर अपने साथी को मार डाला और शव को झाड़ियों में दफना दिया।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि दोस्त की हत्या के बाद आरोपी युवक मृतक के परिजनों के साथ खुद भी रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने पहुंचा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 23.08.2022 को ग्राम पावेल निवासी मशुराम कश्यप ने मालेवाही थाना में आकर रिपोर्ट लिखवाया कि उसका बेटा मेहतर कश्यप बिना बताए 19.08.2022 से कहीं चला गया है, जिसका अब तक कोई खबर नहीं मिल रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 01/22 कायम कर मेहतर कश्यप की खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने अपनी पड़ताल के दौरान पावेल गांव के लोगो से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि किया मृतक मेहतर कश्यप को उन्होंने आखरी बार पावेल निवासी चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी के साथ देखा था।
पुलिस ने दोनों संदेहियों चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने दोस्त की हत्या करने की बात कबूल कर ली। इनमें से एक आरोपी अलामी मृतक के परिवार के साथ दिनांक 23.08.2022 को स्वयं रिपोर्ट लिखाने थाना आया था।
आरोपियों ने बताया कि दिनांक 19.08.2022 को मृतक मेहतर कश्यप, चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी तीनों बैठकर जंगल में गांव के बाहर शराब पी रहे थे।
उसी दौरान मृतक मेहतर कश्यप द्वारा दोनों को बाद में देख लेने की बात कहने पर उसके साथी चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी ने मिलकर वही पास में पड़े लकड़ी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और लाश को वहीं झाड़ी के पास दफना दिया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ शव का पंचनामा
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पर मिट्टी को खोदवा कर शव निकलवाया और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लोहण्डीगुड़ा की उपस्थिति में शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मालेवाही में अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
मामले की विवेचना में थाना बारसूर प्रभारी सुरेन्द्र पामभोई, सउनि जितेन्द्र त्रिपाठी, सउनि जेआर बघेल, प्र. आर 742 उदय राणा, प्रआर 110 शिवनाथ कोर्राम, आरक्षक 932 हिमांशु नेगी, आरक्षक 988 जीतूराम नाग, आरक्षक 399 सुकधर नाग, आरक्षक 659 राजू ओयामी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।