बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, DRG जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल कैम्प
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने नक्सल कैम्प में धावा बोलकर माओवादी सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के तालमेंडरी के जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप वेंडजा और अन्य नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी।
जवानों की टीम जब तालमेंडरी के जंगल में पहुंचे तो फोर्स को देखते ही मौके पर पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले।
इस मुठभेड में डीआरजी के जवानों ने घने जंगल में संचालित नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है। वहीं मौके से माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।