कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की तिमाही परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू होगा एक्जाम
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है। उक्त परीक्षाएं आगामी 26 सितंबर 2022 से लेकर 01 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी।
माशिमं द्वारा जारी की गई समय-सारणी के मुताबिक, कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं की तिमाही परीक्षा का प्रातः 11ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक ली जाएगी। वहीं कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 02ः00 से 04ः00 बजे तक रहेगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर की ओर से कहा गया है कि परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी उक्त परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रमानुसार यथावत संपन्न होंगी।
हालांकि, आवश्यकता होने पर माशिमं द्वारा परीक्षा तिथि व समय में बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है।
यहां देखिए टाइम टेबल….
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की खबरें और ताजा News Update आपको सबसे पहले पढ़ने को मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |