2 टिप्परों की जोरदार भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल… गाड़ी में ही फंसा रहा ड्राईवर, जवानों ने रेस्क्यू कर निकाला
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा मार्ग पर तेमेलवाड़ा के पास दो टिप्परों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में ड्राइवर व हेल्पर हुए गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को वाहन से निकाला। जवानों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से दोरनापाल लाया जा रहा है।
भीषण सड़क हादसा
हादसा इतना खतरनाक था कि वाहन चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया। जहां मौके पर तैनात सुऱक्षाबलों ने रेस्क्यू कर घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ओवर टेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। एक टिप्पर ने दूसरे टिप्पर को ओवर टेक करते वक्त मारी टक्कर। घटना के पीछे ड्राईवर की लापरवाही की बात सामने आ रही है।