ड्रोन हमले के आरोप पर नक्सलियों की क्या है रणनीति…? क्या शांति वार्ता के लिए तैयार है नक्सली संगठन…? बाहरी और स्थानीय कैडर के बीच मतभेद के सवाल पर क्या बोले नक्सली लीडर…?
देखिए… नक्सली कमांडर का EXCLUSIVE इंटरव्यू… संवाददाता के. शंकर के साथ
के. शंकर @ सुकमा। नक्सलियों के आधार क्षेत्र में ड्रोन हमले को लेकर पुलिस और
माओवादियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच ‘खबर बस्तर’ संवाददाता के. शंकर ने नक्सलियों की मांद में पहुंच एयर स्ट्राइक के दावों की हकीकत जानने की कोशिश की।
Read More:
माओवादियों ने दोहराया हुआ था ड्रोन हमला‚ बस्तर IG के बयान पर किया पलटवार… प्रेस नोट व ऑडियो टेप जारी कर कहा हम प्रमाण दिखाने तैयार https://t.co/jm6oX3uJTf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 22, 2021
‘खबर बस्तर’ की टीम उस इलाके में पहुंची‚ जहां नक्सलियों ने सरकार की शह पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया था। हमारे संवाददाता के. शंकर ने इस पूरे मसले पर नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के सदस्य विकास से खास चर्चा की।
नक्सली कमांडर का पूरा इंटरव्यू यहां देखें।