सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत… जीप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, मौके पर हुई दोनों की मौत
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले पिता-पुत्री बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है। भाटपाल से बयानार की ओर जाने वाली सड़क पर टेमरूगांव के पास एक जीप और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस हादसे में जिसमें बाइक सवार विधान हलदर एवं चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्री कोकोड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर बयानार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पिता-पुत्री के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोकोड़ी गांव के रहने वाले विधान हलदर किसी काम के सिलसिले में मड़ानार गए हुए थे और अपनी पुत्री चांदनी के साथ वापस अपने गृहग्राम लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में कोंडागांव की ओर से आ रही जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।, जिससे पिता-पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।