ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत, रसोईया संघ के हड़ताल में शामिल होने आई महिला हुई हादसे का शिकार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ट्रेन से कट कर एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई। गुरूवार की देर शाम आवराभाटा रेलवे ब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण ब्लाक के चिकपाल गांव की रहने वाली मृतिका रसोइया संघ के धरने में शामिल होने जिला मुख्यालय आई हुई थी।
धरना प्रदर्शन के बाद शाम को वह रेलवे ब्रिज को पार कर कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल लकड़ी लेने गई हुई थी। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि जंगल से लौटते वक्त महिलाएं रेलवे ट्रेक पार कर रही थीं तभी सामने से अचानक ट्रेन आ गई।
ट्रेन को देखकर 3 महिलाओं ने ब्रिज के किनारे लेट कर किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन मृतिका हड़बड़ा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे में महिला के शरीर के चिथड़े उड़ गए हैं। ट्रेन की चपेट में आने से महिला के पैर समेत अन्य अंग शरीर से अलग हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
बता दें कि दंतेवाड़ा में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जून 2018 को ट्रेन से कटकर चार महिलाओं की मौत हो गई थी। मरने वाली सभी महिलाएं कुपेर गांव की रहने वाली थीं। शंखनी नदी के पास रेल पटरी पर यह हादसा हुआ था।