NMDC के लोडिंग प्लांट में लगी आग, लोडर जलकर खाक
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित एनमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में रविवार को अचानक आग लग गई।
बताया जाता है कि ट्रेन में लौह अयस्क में भरने वाले लोडर में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में लोडर जलकर खाक हो गया है। हालांकि आगजनी की घटना में जनहानि की कोई खबर नहीं है। हादसे में करोड़ों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।
हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी में लौह अयस्क भरने का काम जारी था। इस आग में ट्रेन को भी नुकसान हो सकता था, पर हादसा टल गया।
सूत्रों के मुताबिक, लोडिंग प्लांट में रेक लोडिंग फाइनोर रोलर के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसकी चिंगारी से आग लग गई। इस घटना में लगभग 15 से 20 मीटर कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गया।