रायपुर @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और भजपा के बाद अब जोगी कांग्रेस ने भी यहां अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।
रविवार को पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कांन्फ्रेंस लेकर दंतेवाड़ा उपचुनाव में छजकां के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। जोगी ने बताया कि पार्टी दंतेवाड़ा से युवा इंजीनियर सुमित कर्मा को मैदान में उतार रही है।
प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते जोगी ने कहा कि दंतेवाड़ा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने नक्सली हमले में शहीद परिवार की पत्नियों को मैदान में उतारा है। दिवंगत दोनों ही नेता मेरे छोटे भाई की तरह थे। इस गंभीर अवस्था में दंतेवाड़ा को एक शिक्षित युवा विधायक की जरूरत है। इसलिए छजकां ने यहां एक इंजीनियर प्रत्याशी को टिकट देने का फैसला किया।
बता दें कि दंतेवाड़ा सीट बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की परंपरागत सीट रही है। यहां से वे जीतकर विधायक, मंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष के पदों पर आसीन रहे। झीरम हमले में उनकी शहादत के बाद उनकी पत्नी देवती कर्मा भी विधायक बनीं पर पिछले चुनाव में वे मामूली अंतर से चुनाव हार गईं।
अब कर्मा की कर्मभूमि रही दंतेवाड़ा में जोगी ने ‘कर्मा’ कार्ड खेलते हुए सुमित कर्मा को चुनावी समर में उतारा है। राजनीतिक पंडित इसे जोगी का सियासी पैंतरा करार दे रहे हैं। चुनाव में जोगी कांग्रेस के उतरने से यहां की लड़ाई दिलचस्प हो सकती है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूर्व विधायक देवती कर्मा को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने नक्सली हमले में शहीद भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही दल शहादत की सहानुभूति के सहारे सीट निकाल ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….