बस्तर जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को मिली अनुमति
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में बस्तर जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा इस बारे में शनिवार को आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने पूरे बस्तर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। लॉकडाउन की अवधि में कुछ रियायतों के साथ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य अन्य सभी सेवाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
ये सेवाएं रहेंगी जारी
किराना दुकान, डेली नीड्स, आटा चक्की, अंडा, मटन मछली, दूध डेयरी, वाहन मरम्मत, पंचर, आटो पॉट्स, स्टेशनरी, लॉन्ड्री सर्विसेज, ऑप्टिकल शॉप, आटा चक्की, निर्माण सामग्री विक्रय की दुकानें, कृषि से संबंधित दुकानें, पेट शॉप आदि दुकानों को प्रातः 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।
Read More:
कोरोना की दहशत के बीच अब ‘ब्लैक फंगस’ की एंट्री, 15 मरीज AIIMS में भर्ती https://t.co/T7mAOOkq6m
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 12, 2021
इन पर जारी रहेगी पाबंदी
- सभी सुपर मार्केट, सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल शोरूम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी, पार्लर, स्पा, जिम बंद रहेंगे।
- शराब दुकानों को भी बंद रखा जाएगा सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
- सभी पार्क, रिजॉर्ट, धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे।
- स्कूल कॉलेज छात्रों के लिए बंद रहेंगे, सभी प्रकार के सभा जुलूस, प्रदर्शन, सामाजिक धार्मिक, राजनीति का आयोजन पूरी तरह से बंद रहेंगे।
- सभी पान, सिगरेट, चाट, गुपचुप, फास्ट फूड के ठेले भी बंद रहेंगे।
पूरा आदेश देखने यहां क्लिक करें…