BSF जवान शहीद: गश्त के दौरान हाथ में फटा ग्रेनेड, चुनाव ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की शहादत
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों के बीच दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां BSF के जवान की शहादत हो गई है।
शहीद जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान उसके हाथ में हैण्ड ग्रेनेड फट गया। गंभीर रूप से जख्मी जवान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कटेकल्याण थाना परिसर में BSF सी/70 बटालियन चार्ली कंपनी के जवान ठहरे हुए हैं। BSF बटालियन के जवानों की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।
रविवार को जवानों की टुकड़ी गश्त के लिए थाना परिसर से निकल रही थी, तभी अचानक हिमाचल प्रदेश निवासी हेड कांस्टेबल बलबीर चंद के पास रखा हैण्ड ग्रेनेड फट गया।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को तत्काल एंबुलेंस की मदद से दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।