नक्सलियों ने गला रेत कर ग्रामीण की हत्या की… घर से अगवा कर ले गए थे, फिर उतार दिया मौत के घाट
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी नक्सली वारदात की खबर आ रही है। यहां माओवादियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बांगापाल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कवरगांव गांव की यह पूरी घटना है। कवरगांव ग्राम के रहने वाले ग्रामीण गोपीराम मडकाम की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को नक्सली गोपीराम मडकाम का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। बाद में नक्सलियों ने उसे जान से मार दिया। गोपीराम का शव गांव के पास ही पड़ा मिला है। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी आंजनेय वार्षनेय ने की है।
नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के संदेह में ग्रामीण की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।