गोपनीय सैनिक की हत्या, किराए के कमरे में मिला शव… फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने देर रात घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। गुरूवार की सुबह गोपनीय सैनिक की लाश घर में मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृत गोपनीय सैनिक का नाम लक्ष्मण पोट्टम बताया जा रहा है। वह बीजापुर जिला अस्पताल के नजदीक एक किराए के कमरे में रहता था। बीती रात रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 12 बजे हमलावरों ने रस्सी से गला घोंटकर लक्ष्मण पोट्टम की हत्या कर दी। सुबह कमरे में उसकी लाश देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते गोपनीय सैनिक की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। फिलहाल दोनों ही आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
मामले की जानकारी बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एसपी ने बताया कि गोपनीय सैनिक की हत्या की जांच के लिए जगदलपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।