हथियारबंद नक्सलियों ने लूटा CRPF का राशन… यात्री बस को रोककर की लूटपाट, आलू, प्याज और पनीर ले गए माओवादी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बस से माओवादी CRPF कैम्प के लिए भिजवाया जा रहा राशन लूटकर ले गए।
जानकारी के मुताबिक, बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारकेगुडा कैंप से पहले हथियारबंद नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
शनिवार की शाम करीब 5 बजे नक्सलियों ने बस को रोककर तलाशी ली और CRPF का रसद लेकर चलते बने।
बताया जा रहा है कि बीजापुर से सिलगेर के बीच चलने वाली यात्री बस में मुकुर स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन कैम्प के लिए राशन भिजवाया गया था। बीजापुर से सिलगेर के लिए बस दोपहर करीब एक बजे रवाना हुई थी।
इसी बीच सारकेगुडा सीआरपीएफ कैंप से महज 1 किमी दूर राजपेटा गांव के पास कुछ हथियारबंद नक्सलियों ने बस को रोककर CRPF का राशन का सामान लूट लिया।
नक्सली बस में रखे पनीर और आलू, प्याज की बोरियां अपने साथ लेकर चले गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सारकेगुडा तथा बासागुड़ा से जवानों दल मौके पर रवाना किया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।