नक्सलियों ने किसानों के ट्रेक्टर परेड का किया समर्थन, हिंसक वारदातों के लिए केंद्र सरकार को ठहराया ज़िम्मेदार
के. शंकर @ सुकमा। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा किए गए ट्रेक्टर परेड का माओवादियों ने स्वागत किया है। वहीं इस दौरान हुई हिंसक घटनाओं के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि माओवादियों की केंद्रीय कमेटी के अलावा दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन(DAKMS), क्रांतिकारी महिला संगठन (KAMS) और जोन क्रांतिकारी जनताना सरकार समन्वय कमेटी (ZKJSSC) ने अलग अलग प्रेसनोट जारी कर किसान आंदोलन को समर्थन जताया है।
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों से न केवल किसान, बल्कि देश की 80 फीसदी आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी। किसानों के आंदोलन को जायज बताते हुए माओवादियों ने इसका समर्थन करने की अपील की है।
गौरतलब है कि नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के साथ ही ZKJSSC के प्रभारी सुक्खू लेकाम, KAMS अध्यक्षा- रनीता हिचामी और DAKMS अध्यक्ष- विजय मरकाम ने प्रेस नोट जारी कर किसानों के आंदोलन को समर्थन किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें | Join |
हमारे Telegram ग्रुप को Join करें | Join |